Shayari, Love Shayari

प्रेम और सुकून: दिल को छूने वाली कुछ पंक्तियाँ

It is wise to remember her my heart forgetting her could take our breath away2 - It is wise to remember her my heart forgetting her could take our breath away2
धड़कने आज़ाद हैं 🤚पहरे लगाकर देख लो.. प्यार छुपता 👐ही नहीं तुम छुपाकर देख लो..!!!
जहाँ भी ज़िक्र🌹 हुआ सुकून का, वहीँ तेरी बाहोँ की तलब 🌹लग जाती हैं..!
हालातों से भी🌹 हार जाते है कुछ रिश्ते हर रिश्ते में बेवफाई 🌹नहीं होती…!!
इश्क़ उम्र नही 🌹देखता क्योकि…!! सुकून हर उम्र में जरूरी🌹 होता है…!!
खींच लेती है, 🌹मुझे उसकी ? मोहब्बत। वरना हम बहुत बार मिले है,🌹 आखरी बार उनसे
आवाज़ लगाने पर🌹 तो जमाना सुन लेता है जो खामोशी सुने उसे मोहब्बत🌹 कहते है..!!!!
सुकून ही 🤩अलग है उस नींद में 🌹जो तुमसे बात करने के बाद आती है.!!
तुम्हें देखते 💑ही चेहरा कुछ यूँ खिल 🌹जाता है, जैसे तेरे होने से मुझे सब 🙏कुछ मिल जाता है.!
तुम्हे देख कर🥰 ही ऐसा महसूस होता है कि 💑कोई है जो सिर्फ मेरा है.!
इतना 🥰प्यार करेंगे तुम्हे की अगले जन्म में तुम 👑हमे ही मांगो.!
दिल ❤में प्यार होठों पर इकरार लिए बैठे हैं, तुम आओ तो थोड़ी सी 💑मोहब्बत कर लें, आँखों 😌में इंतज़ार लिए बैठे हैं।
तुझे देख कर🔸 ये जहाँ रंगीन नजर आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहां🔸 आता है, तू ही है🔸 मेरे इस दिल की धड़कन, तेरे बिना ये जहां 🔸बेकार नज़र आता है।
तू तोड़ दे🔸 वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में🔸 क्या बुराई है, तुझे याद 🔸किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो🔸 ऐसी बनाई है।
इश्क सभी🔸 को जीना सीखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना 🔸सीखा देता है, इश्क नही🔸 किया तो करके देखना, ज़ालिम हर दर्द सहना 🔸सिखा देता है।
आपकी🔸 परछाई हमारे दिल में है, आपकी यादें हमारी🔸 आँखों में हैं, आपको🔸 हम भुलाएं भी कैसे, आपकी मोहब्बत 🔸हमारी सांसो में हैं।
इन आँखों को🔸 जब तेरा दीदार हो जाता है, दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार🔸 हो जाता है..!!
क्या कहूं दोस्तों 🔸प्यार मेरा कैसा है, वो चाँद तो नहीं, चाँद उसके🔸 जैसा है..!!
काश तुम पूछो के🔸 तुम मेरे क्या लगते हो, मे ग़ल्ले लगाऊँ 🔸और कहु…”सब कुछ”.
चांद हो, फूल हो🔸 या खुदा हो तुम.. रब से जिसे मांगा,🔸 वो दुआ हो तुम ..!!
निगाहों से तेरे ❤ दिल पर पैगाम लिख दूं तुम कहो तो अपनी रूह तेरे😘 नाम लिख दूं.
रात का🌙 मौसम हो, नदी का किनारा हो, गाल आपका हो और किस 😘हमारा हो।
काश मेरी☺ जिंदगी में भी वो दिन आये, मैं खोलूँ अपनी आँखे और 👉तू नज़र आये.
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी😌 अधूरी है, फिर सोच 👫मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *