तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले, हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले!
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा, तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है!
आप जब सामने से गुजर जाते हैं अरमान दिल के उभर जाते है, देख कर आपकी प्यारी सूरत सहमे हुए फूल भी निखार जाते हैं!
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना, मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना!
तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन, वरना मुझे नहीं आता कैसे रहा जाता है तुम बिन! वो मेरी चाहत तो बन गए है, ना जाने हमसफर कब बनेंगे!
इंतजार है बस तुझे पाने की और कोई हसरत नहीं तेरे दीवाने की, शिकवा मुझे तुझे नहीं खुदा से है किया ज़रूरत थी तुझे इतना ख़ूबसूरत बनाने की!
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर, ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं!
दिल तो आपने कब का लुट लिया अब तो अपनी जान आपके नाम करुँगी!
लोग कहते हैं शादी करने वाले बर्बाद होते हैं फिर मैं जल्द ही अपने आपको बर्बाद करुँगी!
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है, हम तो आपके नाम को मोहब्बत कहते है!
जिस दिन ये आँखे तेरा दीदार करती है, उस दिन मेरे दिल की धड़कने बस तेरा ही गुणगान करती है!
एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने, उसकी बाहों में सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने!
हम चाहते हैं हमारी हर बात में तुम आओ, हर रोज हर रात हमारे ख्वाब में तुम आओ!
दिल में हर लम्हा, तेरी ही सूरत है, तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है!